बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस दौरान नंदीग्राम में तकरीबन 81 प्रतिशत वोटिंग हुई. नंदीग्राम की जनता ने ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी की सियासी किस्मत EVM में कैद कर दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पोलिंग बूथ नंबर 7 पर करीब 2 घंटे के लिए धरने पर बैठी रही. इसके अलावा ममता ने अपनी जीत का दावा किया और बंगाल में वोटिंग वाले दिन प्रधानमंत्री की रैली पर हमला बोला तो.दूसरी तरफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने अपना दावा किया. जानिए नंदीग्राम का वोटिंग परसेंट क्या कहता है.
The second phase of voting in Bengal is over. During this great chaos created in Nandigram. Chief Minister Mamata Banerjee sat on a dharna at polling booth number 7 for about 2 hours. Apart from this, Mamata claimed her victory and attacked the Prime Minister's rally on the day of voting in Bengal. Watch video.