पिछले 48 घंटे से एक तस्वीर की चर्चा हो रही है. कहते है कि एक तस्वीर बिना बोले सब कुछ कह जाती है. आज ममता बनर्जी की उसी तस्वीर पर राजनीतिक विश्लेषक भविष्यवाणी कर रहे हैं, लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या चोटिल ममता बनर्जी जब व्हीलचेयर पर प्रचार करने जाएगी तो सहानुभूति के वोट उन्हें मिलेंगे? आज वोट के नजरिए से ममता की चोट पर दिल्ली से लेकर बंगाल तक सियासत हुई तो नंदीग्राम में शुभेंदु के शक्ति प्रदर्शन को देखकर कई और सवाल लोगों के मन में पैदा हो गए. आखिर बंगाल की सियासी तस्वीर के मायने क्या है- ये हम डिकोड करेंगे. देखें स्पेशल रिपोर्ट.