scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर Bengal में हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन? इसपर आजतक की बड़ी पड़ताल

आखिर Bengal में हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन? इसपर आजतक की बड़ी पड़ताल

बंगाल हिंसा के आरोपों पर आजतक ने बड़ी पड़ताल की है. सबकुछ कैमरे में कैद करने के साथ-साथ एक-एक गवाही को दर्ज किया है. आखिर बंगाल में हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है. पहली बार आप कैमरे पर उन लोगों की आपबीती सुनेंगे जिनके साथ हिंसा का आरोप लगा. साथ ही उस महिला को भी सुनेंगे जिसे लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. शायद इन आजतक की इस पड़ताल को देखने के बाद हिंसा को लेकर एक-एक सवालों का जवाब आपको मिल जाए. देखें.

Violence in Bengal still continues after the result of assembly election results came out. Aaj Tak has conducted a major investigation on this. For the first time, you will hear those people who said to be victims of violence on camera. At the same time, you will also listen to the woman for whom the BJP has made a sensational accusation on TMC. Watch video.

Advertisement
Advertisement