शीना मर्डर केस की तहकीकात कर रही मुंबई पुलिस ने इंद्रणी मुखर्जी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे के पीटर खार पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो पुलिस सवालों की लंबी लिस्ट लेकर तैयार थी. पीटर से 12 घंटे लंबी पूछताछ हुई. आखिर पीटर से जानना क्या चाहती है मुंबई पुलिस.