scorecardresearch
 
Advertisement

'लाल टोपी' पर Modi की टिप्पणी का क्या है मतलब? देखें स्पेशल रिपोर्ट

'लाल टोपी' पर Modi की टिप्पणी का क्या है मतलब? देखें स्पेशल रिपोर्ट

आज दो रैली उत्तर प्रदेश में हुई, लेकिन उसकी चर्चा पूरे देश में दिनभर होती रही. गोरखपुर में BJP ने दम दिखाया तो मेरठ में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का शक्तिप्रदर्शन दिखा. अखिलेश यादव की रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है. पश्चिमी यूपी में किसानों की नाराजगी को भुनाने के लिए अखिलेश ने बड़ा दांव खेल दिया है. इसके अलावा आपको बताएगें कि बार-बार पूर्वांचल क्यों जा रहे हैं नरेंद्र मोदी? आज नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर की धरती से यूपी चुनाव ने नया एजेंडा सेट कर दिया. मोदी कुल 34 मिनट बोले, लेकिन 8 मिनट जिस विषय पर बोले, जिस अंदाज में बोले, जिस तरीके से बोले, उसने उत्तर प्रदेश चुनाव की लड़ाई को मोदी बनाम अखिलेश की तरफ मोड़ दिया. देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

Prime Minister Narendra Modi attacked Samajwadi Party in Gorakhpur today. PM Modi said that red cap men (Samajwadi Party leaders) are on red alert for UP. After which Akhilesh Yadav also attacked back and said that the 'red' revolution will happen in UP. In this episode of Special Report, we will find out the political means of PM Modi's remark on 'Laal Topi' Watch.

Advertisement
Advertisement