scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के कब्जे वाले Afghanistan का क्या होगा? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

Taliban के कब्जे वाले Afghanistan का क्या होगा? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान का क्या होगा. आज पूरी दुनिया के जहन में यही सवाल है. क्या मुट्ठीभर तालिबानी 4 करोड़ लोगों की तकदीर का फैसला करेंगा या फिर 85 हजार तालिबानी लड़ाकों के नापाक मंसूबों पर निहत्थों के हौसले भारी पड़ेंगे. आज अफगानिस्तान के अंदर से आई एक-एक तस्वीर, एक-एक खबर के बारे में आपको बताएंगे. तालिबान सरकार बनाने से कितने दूर है, कितने पास है. क्या अफगानिस्तान में सरकार बनाने से पहले तालिबान युद्ध चाहता है. बड़ी बात ये है कि अफगानिस्तान में लाखों लोग अपना ही मुल्क किसी भी कीमत पर छोड़ना चाहते हैं. जो लोग तालिबान को जानते हैं, पहचानते हैं, आज उन्हें लग रहा है कि तालिबान के कब्जे वाला अफगानिस्तान जेल में तब्दील हो चुका है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

India is closely monitoring the current situation in Afghanistan. After the Taliban took over power in Afghanistan, the whole world is having a close watch on the situation. Amid all this question arrives is that what will happen to the Taliban-occupied Afghanistan? Will only 85 thousand Talibanis rule the 4 crores of Afghan people? Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement