UP Exit Polls 2022: वोटों की गिनती का काउंटडाउन शुरु हो गया है. 10 मार्च को यूपी समेत 5 राज्यों की विधानसभा के नतीजे आ जाएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल ने यूपी में समाजवादी पार्टी ,बीएसपी और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है. एग्जिट पोल में योगी सरकार की वापसी हो रही है लेकिन एग्जिट पोल को अखिलेश यादव खारिज कर रहे हैं. वोटिंग की काउंटिंग से पहले अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर संगीन आरोप लगाए हैं. स्पेशल रिपोर्ट में देखें कि कौन जीतेगा उत्तर प्रदेश का राण.
Uttar Pradesh Exit Polls 2022: if exit polls are to be believed, is set to return as chief minister, making him UP's first Chief Minister in 37 years to return to power for a second consecutive term. Watch this episode of Special Report to know who were the silent voters in these UP Election.