दिल्ली के एक तरफ उत्तर प्रदेश तो दूसरी तरफ हरियाणा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार तो बाकी दोनों राज्यों में बीजेपी की. कोरोना काल में भी तीनों राज्यों में बॉर्डर पर सियासत छिड़ी है और पिस रही है आम जनता. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तीनों राज्य एक साथ बैठें और मिलजुलकर एक नीति तैयार करें. देखें स्पेशल रिपोर्ट.