जब धरती गुस्से में होती है तो उसके कहर का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता है. चाहे हाड-मांस का बना इंसान हो या फिर लोहे-स्टील की बनी चमचमाती कार. धरती उसे अचानक अपनी आगोश में कैद कर लेती है.