जैसे-जैसे वक्त नज़दीक आ रहा है, और चुनावी अखाड़े में ज़ोर आज़माइश शुरु हो गई है. इस बार मोदी हिंदुत्व की नहीं विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका साफ कहना है कि जीत तरक्की की होगी, गुजरात के उज्जवल भविष्य की होगी. मोदी अपने एक एक वोटर की आंखों में विकास की चमक तैराना चाहते हैं. वो बता रहे हैं कि पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड. वो दिखा रहे हैं भविष्य के गुजरात की तस्वीर. लेकिन विकास की इस कसौटी पर मोदी कितना खरा उतरेंगे ये वोटर को तय करना है.