यूपी में चुनाव के बाद सरकार गठन की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी गई है. अमित शाह के साथ-साथ झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इसका मतलब यही हैं कि 2024 की सियासी पिच के लिए टीम योगी की रूपरेखा अमित शाह तय करेंगे. मोदी ने बीजेपी की लाइन क्लियर कर दी, अब उसी लाइन पर आगे का रोडमैप तय किया जा रहा है. 2022 में दोबारा जीत हासिल करके बीजेपी ने यूपी की राजनीति का इतिहास बदल दिया. टीम के कैप्टन योगी आदित्यनाथ होंगे, लेकिन टीम में कौन-कौन शामिल होगा, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.