scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश बनी किसानों के लिए आफत, इन 5 राज्यों में बाढ़ से 8 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद

बारिश बनी किसानों के लिए आफत, इन 5 राज्यों में बाढ़ से 8 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार और हिमाचल में बारिश आफत की शक्ल में बरस रही है. इन 5 राज्यों में बाढ़ से 8 लाख हेक्टेयर से ज्यादा इलाके में खरीफ की फसल तबाह हो गई। फसलें तबाह हो गईं और पुल पुलिया बह गए हैं. वहीं इस वक्त यूपी के कई शहर भी बाढ़ झेल रहे हैं, वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक सैलाब ही सैलाब है. बारिश वाले राज्यों में बंगाल से लेकर सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं. अलर्ट है कि अगले 24 से 48 घंटों में मानसून के कहर से बारिश और तेज होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Maharashtra, Madhya Pradesh, Rajasthan, Bihar and Himachal are receiving heavy rainfall. In these 5 states, the Kharif crop is destroyed in more than 8 lakh hectares due to floods. At the same time, many cities of UP are also facing floods, from Varanasi to Prayagraj there is an influx. Watch video.

Advertisement
Advertisement