scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: आगरा में जलते-जलते बचा ATM

सुबह सुबह: आगरा में जलते-जलते बचा ATM

आगरा में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक बिजली के एक खंभे में आग लग गई. देखते ही देखते आग आसपास फैल गई. बिजली के खंभे के नीचे ही दो एटीएम मशीनें थी, आग वहां तक पहुंचने वाली ही थी कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं  महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक ट्रक में भीषण आग लग गई. हैरान करने वाली बात ये है कि जब जलते हुए ट्रक को लोग बुझाने की कोशिश कर रहे थे उसी वक्त ट्रक में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग बुझाने वाले लोग दहशत में आ गए. देखिए और भी खबरें.

An electric pole catches fire due to short circuit in Agra. The fire was very strong and soon it spread in surrounding area. There is two ATMs just below the pole. There could have been a heavy damage if these ATMs could catch fire. In another incident a truck got into flame after it catches fire in Maharashtra Buldhana. Alert driver averted the incident.

Advertisement
Advertisement