दो बेटियों की हत्या से यूपी में हड़कंप मचा है. आगरा में शहर से दूर खाली प्लॉट में लेडी डॉक्टर की लाश मिली. वहीं भदोही में दो दिन से गायब नाबालिग का नदी किनारे बुरी हालत में शव मिला. 17 साल की लड़की को दरिंदगी के बाद तेजाब से जलाया गया था. भदोही के मामलों में अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि आगरा में डॉक्टर की हत्या मामले में पुलिस ने परिवार की शिकायत पर एक डॉक्टर को हिरासत में जरूर लिया है. देखिए सुबह सुबह.