हाथरस के बाद अब यूपी के बलरामपुर में भी एक दलित बेटी से गैंगरेप का संगीन अपराध सामने आया है. गैंगरेप के बाद उस लड़की की मौत हो गई. वैसे तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन लगातार बढ़ रहे ऐसे अपराध से यूपी पुलिस फिर सवालों के घेरे में है. पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात ही पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया गया. बहरहाल, यहां पर दो लड़कों ने दोस्ती के बहाने एक दलित युवती को बुलाया और इसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. देखिए सुबह सुबह.