एंटीलिया केस को लेकर आरोपी असिसेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर अब महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने इसे मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश बता रही है तो बीजेपी महाराष्ट्र सरकार पर ही सवाल उठा रही है. उन्हीं सवालों के जवाब खोजने में NIA लगी हुई है. लेकिन शिवसेना को लग रहा है कि NIA की एंट्री महाराष्ट्र को अस्थिर करने की साजिश है. शनिवार की रात NIA ने सचिन वाजे को 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरफ्तारी के साथ ही बीजेपी को उद्धव सरकार की घेराबंदी करने का मौका मिल गया. देखें वीडियो.