गैंग्स्टर अतीक अहमद को कल यूपी पुलिस साबरमती से प्रयागराज ले आई. कल की रात अतीक की नैनी जेल में गुजरी, रात भर करवटें बदलता रहा डॉन. 24 घंटे के सफर के बाद कल शाम अतीक को इलाहाबाद लाया गया. साबरमती जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया गया डॉन. उमेश पाल के अपहरण के मामले में आज होगी अतीक की पेशी है, यह 2006 का मामला है. देखें सुबह-सुबह की बड़ी खबरें.
Gangster-turned politician Atiq Ahmed spent his last night in Prayagraj's Naini jail. He was taken by road from Sabarmati to Prayagraj. Atiq Ahmed will be produced in the court in Umesh Pal's abduction case on Tuesday. Watch this video.