अयोध्या विवाद से पहले देश में हलचल तेज हो गई है, देश के नीति नियंता इस कोशिश में लग गए हैं कि अयोध्या विवाद का फैसला चाहे जो आए, मगर देश में शांति और सौहार्द कायम रहे. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक की, बैठक में मोदी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को सीधे निर्देश दिए हैं कि वो अपने क्षेत्र में जाएं और लोगों से शांति कायम रखने की अपील करें, साथ ही पीएम ने नेताओं से बेवजह भड़काऊ बयानबाजी न करने की अपील भी की है .