scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह- सुबह: रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से उड़ी छत

सुबह- सुबह: रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से उड़ी छत

बिहार के छपरा में रसोई गैस सिलेंडर में धमाके से हड़कंप मच गया, ये घटना गरखा प्रखंड की है. हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ, घर के अंदर खाना बन रहा था तभी सिलेंडर में लीकेज शुरू हो गया। देखते ही देखते अफरातफरी मच गई. चंद सेकेंड के अंदर ही सिलेंडर में ऐसा धमाका हुआ कि सभी के होश उड़ गए. धमाके की वजह से घर की छत भी उड़ गई, ये पूरी तस्वीरें कैमरे में कैद हैं. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये धमाका कितना पावरफुल था. इस ब्लास्ट की वजह से लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई, गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. देखें- ये पूरा वीडियो.

Gas cylinder blast in Bihar Chhapra, the accident took place during cooking, leakage was started in the cylinder when the food was cooking. Within a few seconds, there was such an explosion in the cylinder. The roof of the house was also blown up due to the blast, photos of the incident captured in the camera. It can be seen that how powerful the explosion was. Nobody got injured in this incident. See this video.

Advertisement
Advertisement