बिहार-यूपी में छठ पूजा को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रह रहे तमाम प्रवासी लोग अपने घर लौटते हैं. इस वजह से देश के सभी बड़े शहरों में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ उमड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों में लोगों को जगह नहीं मिल रही है. ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और AC कोच का एक जैसा हाल हो गया है.देखें बड़ खबरें.
Chhath Puja is considered the biggest festival in Bihar-UP and on this occasion many migrants living in other states return to their homes. Because of this, there is a huge crowd in the trains going to UP-Bihar in all the big cities of the country. The coaches of trains are flooded with passengers.