बॉलीवुड में ड्रग्स पर घमासान मचा है. रवि किशन के सवाल पर जया बच्चन के पलटवार के बाद बॉलीवुड बंट गया है. एक खेमा मानता है कि ड्रग्स की बात बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए की जा रही है तो दूसरा खेमा कहता है. ड्रग्स की गंदगी को साफ करने के लिए थाली में छेद करना ज़रूरी है. ड्रग्स मंडली की पूरी कुंडली जब खुलेगी तब खुलेगी, नकाबपोश नशेड़ी सितारे बेपर्दा जब होंगे तब होंगे. लेकिन उससे पहले अपनी बातों और बयानों से बेपार्दा हो चला है बॉलीवुड. जया बच्चन ने संसद में मंगलवार को वार किया, कंगना ने पलटवार किया, लेकिन बातें वहीं नहीं थमीं. एक और सुबह हुई, कंगना को कुछ और ख्याल आये और उन्होंने जया बच्चन पर खुला हमला बोल दिया. देखिए सुबह सुबह में ये रिपोर्ट.