नागिरकता कानून पर होने वाले विरोध प्रदर्शनों के चलते उत्तरप्रदेश में आज फिर से अलर्ट है. योगी सरकार ने एहतियातन 14 जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लग गई है. दरअसल पिछले शुक्रवार को यूपी में कई जगहों पर हिंसा हुई थी, जिसके चलते आज खास सावधानी बरती जा रही है. संवेदनशील जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है, पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. इस बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शांति की अपील की है.