चुनाव के वक्त विवादित बयान ना दिए जाएं ऐसा हो नहीं सकता. बिहार मं चुनाव है तो विवादित बयानों का सिलसिला भी शुरु हो गया है. शुरुआत की है केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने. नित्यानंद राय ने वैशाली में कह दिया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में आतंकियों का आशियाना बन जाएगा. नित्यानंत राय के बयान पर RJD कह रही है कि गृह युद्ध जैसे हालात पैदा करने की कोशिश की जा रही है. देखें वीडियो.