scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: हाथरस गैंगरेप की CBI जांच, CM योगी का मास्टर स्ट्रोक?

सुबह सुबह: हाथरस गैंगरेप की CBI जांच, CM योगी का मास्टर स्ट्रोक?

हाथरस मामले पर चारों तरफ से घिरी योगी सरकार ने आखिर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. दो दिन से सियासी वार झेल रही सूबे की सरकार ने शाम होते होते मामले को सीबीआई को सौंपने का ऐलान कर दिया. जिस तरीके से देश भर में गुस्सा था और विरोधी सवाल उठा रहे थे उसको देखते हुए इस फैसले को सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. योगी सरकार की तरफ से ये फैसला वक्त पर लिया सटीक फैसला था क्योंकि एसआईटी की रिपोर्ट के बाद एसपी से लेकर डीएसपी और सीओ को लापरवाही में सस्पेंड किया जा चुका था. ऐसे में पुलिस से मामले की जांच करवाने पर सियासत और सवालों का सिलसिला नहीं थमना था.

Advertisement
Advertisement