छठ को महापर्व यूं ही नहीं कहा जाता, ये पूरे 4 दिनों का त्योहार है. नहाये खाये और खरना के बाद आज डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देने का दिन है. आज के दिन छठ करने वाली महिलाएं पानी में कड़ी रहकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देती है. देखें क्या हैं आज के दिन के लिए ख़ास इंतजाम.