कल एएमयू और जामिया के छात्रों ने नए कानून के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. जामिया के छात्र आज गृहमंत्री अमित शाह के आवास तक मार्च निकालने की तैयारी में हैं. दिल्ली में राजघाट पर कांग्रेस ने भी CAA के खिलाफ सत्याग्रह किया. सोनिया और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता राजधाट पर बैठे. विरोध प्रदर्शन के दौर के बीच बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन अब कानून के समर्थन में रैलियां और जुलूस निकाल रहे हैं. कोलकाता में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सड़क पर उतरे, उधर जैसलमेर में भी कानून के समर्थन में एक बड़ा जुलूस निकला. विरोध प्रदर्शन की एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई है. केरल के कोझीकोड में एक दूल्हा दुल्हन भी CAA का विरोध करने सड़क पर उतर आए. शादी की रस्में निभाने से पहले ये दोनों नागरिकता कानून के खिलाफ निकल रहे एक जुलूस में शामिल हुए.