scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya: सरयू के 24 घाटों पर जलेंगे दिये, रामजन्मभूमि परिसर में CM Yogi करेंगे आरती

Ayodhya: सरयू के 24 घाटों पर जलेंगे दिये, रामजन्मभूमि परिसर में CM Yogi करेंगे आरती

दीपावली के त्योहार की धूम पूरे देश में है और अयोध्या सज संवर कर तैयार है. उस कहानी को दुहराने के लिए जब लंका विजय के बाद भगवान राम वापस आए थे. सीएम योगी भी सरयू घाट पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शामिल होंगे, जहां साढ़े पांच लाख दीये जलाने का नया रिकॉर्ड बनेगा. इस बार राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. सरयू नदी के पानी में आज झिलमिल होंगी 5 लाख 51 हजार दियों की रौशनी और इसकी तैयारी बहुत पहले से चल रही है. अयोध्या के इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी मौजूद रहेंगे. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement