कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल नहीं रहे. 71 साल के अहमद पटेल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एक महीने पहले उन्हें कोरोना हो गया था जिसके बाद उनकी सेहत खराब चल रही थी. कुछ दिन पहले उन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी और लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और भीड़ जमा ना करें. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा सांसद और चार बार राज्यसभा सांसद रह चुके थे. 2001 से वो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे. तमाम बड़े नेताओं ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है. देखें