scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबहः राहुल गांधी का मिशन वायनाड, दक्षिण भारत पर है नजर

सुबह सुबहः राहुल गांधी का मिशन वायनाड, दक्षिण भारत पर है नजर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज वायनाड से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. वो केरल पहुंच चुके हैं. करीब 3 घंटे बाद वे वायनाड पहुंचेंगे. करीब 11.15 बजे उनका नामांकन भरने का कार्यक्रम है. पर्चा दाखिल करने के बाद राहुल गांधी का रोडशो भी होना है. लेकिन कांग्रेस सूत्रों की मानों तो अब तक इसे चुनाव आयोग की हरी झंडी नहीं मिली है. राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ नामांकन में मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी वहां से भी नामांकन नहीं कराया है.

Congress president Rahul Gandhi, who is contesting from Wayanad Lok Sabha seat in Kerala in addition to his traditional stronghold of Amethi in Uttar Pradesh, will file his nomination around 11.30 AM on Thursday, senior party leader Ramesh Chennithala said. Senior Congress leader and AICC general secretary in charge of Kerala, Mukul Wasnik said Gandhi's sister and AICC in-charge of eastern Uttar Pradesh, Priyanka Gandhi Vadra would accompany him to Wayanad. Priyanka, who came separately, reached here shortly before her brother arrived.

Advertisement
Advertisement