दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील होने के बाद सीमा पर लंबा जाम लग गया है. गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों और दिल्ली से गाजियाबाद आने वालों की चेंकिंग की जा रही है. गाजियाबाद प्रशासन का कहना है कि हाल ही में जो केस गाजियाबाद में मिले उनका कनेक्शन दिल्ली से है. इसलिए दिल्ली से आने-जाने पर पाबंदियां लागू कर दी गई है. डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, बैंक कर्मियों को आई कार्ड के साथ आने-जाने की छूट है. लेकिन दिल्ली के हॉट स्पॉट एरिया से आने वाले किसी भी शख्स को आने नहीं दिया जाएगा. देखिए सुबह सुबह में पूरी रिपोर्ट.