महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले में भले दिल्ली दूसरे नंबर पर हो लेकिन राजधानी मायानगरी मुंबई से आगे निकल गयी है. एक दिन में सामने आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा मुंबई के मुकाबले दिल्ली में तीन गुना ज्यादा है. जबकि डबलिंग रेट के मामले में तो दिल्ली और मुंबई के आंकड़े का अंतर दिल्ली वालों के लिये अच्छा संकेत नहीं है. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 70 हजार 390 है ब्लकि मुंबई में 69 हजार 528 हैं. वायरस से होने वाली मौतों की बात करें तो 24 घंटे में दिल्ली में 64 मरीजों की जान गई है. वहीं मुंबई में 24 घंटे में मरने वालें की संख्या 38 पर आ गई है. देखें वीडियो.