scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Rajasthan की हालात अन्य राज्यों से बेहतर? देखें जयपुर से पाली तक का हाल

क्या Rajasthan की हालात अन्य राज्यों से बेहतर? देखें जयपुर से पाली तक का हाल

कोरोना के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिसने भी कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया वो उसका शिकार हो गया राजस्थान में कोरोना बेकाबू होने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया फिर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि उनके राज्य में दिल्ली और दूसरे राज्यों से बेहतर हालात हैं . लेकिन असलियत में तस्वीर इससे थोड़ी उलट सामने आ रही है. राजधानी जयपुर में अस्पतालों के बाहर लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. देखें वीडयो.

As the cases of corona are surging, the number of deaths is also increasing. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot claims that his state has better conditions than Delhi and other states. But in reality, the picture is somewhere different. People have to wander outside hospitals in the Jaipur for treatment. Watch video

Advertisement
Advertisement