आज से रमजान का महीना शुरू हो गया है. मुस्लिमों के लिए इस महीने का बड़ा महत्व है. मगर रमजान का चांद दिखते ही, कई जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. दिल्ली में कादरी मस्जिद इलाके के बाजार की तस्वीरें देखकर कोई भी समझदार शख्स माथा पीट लेगा. काहे का लॉकडाउन, काहे की सोशल डिस्टेसिंग, काहे का कोरोना, और काहे का संक्रमण. हजारों की तादाद में लोग उमड़ आए, पुलिस वाले मूकदर्शक बने देखते रहे. सबपर रमजान की खुशी का ऐसा खुमार था कि भूल गए कि दिल्ली पर कोरोना का कहर बरप रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.