दिल्ली के नरेला में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक कैब ड्राइवर की जान ले ली. वारदात का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड है. वीडियो में एक वैन के बाद दो बदमाश खड़े हैं. एक बदमाश बंदूक निकालकर कार सवार को मारता है. बीच सड़क पर गोली चलती है और बमदाश फरार हो जाते हैं. वारदात एक स्कूल के पास हुई. कैब ड्राइवर बच्चों को स्कूल से लेने आया था. मृतक का नाम विकास है. विकास के परिवार ने मानू नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को आपसी रंजिश का शक है. पुलिस अभी तक हमलवरों तक नहीं पहंच पाई है. इस वारदात से साफ है कि दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बढ़े हुए हैं.