गुजरात में चक्रवात 'बिपारजॉय' के चलते हुए लैंडफॉल से भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. कच्छ,राजकोट, द्वारका, पोरबंदर, समेत कई जिलों में गंभीर प्रभाव पड़ने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. बीती रात गुजरात के गांधीनगर में तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए, 23 जानवर भी तूफान की चपेट में आ गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Due to the cyclone 'Biparjoy' landfall in Gujarat, there has been a huge amount of damage. The Meteorological Department has expressed the possibility of serious impact in many districts including Kutch, Rajkot, Dwarka, Porbandar. Watch this video to know more.