चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तटीय इलाके में 24 घंटे के अंदर दस्तक दे सकता है, सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. गुजरात में चक्रवाती तूफान आने से पहले समुद्र में तेज हलचल हो रही है, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो रही है. केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. देखें सुबह-सुबह की बड़ी खबरें.
Cyclonic storm Biparjoy can hit the coastal areas of Gujarat within 24 hours, and all agencies have been put on alert. Central ministers have been entrusted with the responsibility of different districts. Watch the big news of the morning.