बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी को टीएमसी पर हमले का एक और हथियार मिल गया है. मुद्दा बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत का है और इस बहाने बीजेपी बंगाल की बेटी की सुरक्षा का सवाल उठाकर ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई है. दरअसल 85 साल की शोभा मजूमदार नॉर्थ 24 परगना में बीजेपी कार्यकर्ता की मां थीं, जिसकी पिटाई का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा था और अब इस बुजुर्ग महिला की मौत के बाद बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देखें
Shova Majumdar, an 85-year-old mother of a BJP worker passed away, a month after she was allegedly beaten up by TMC workers in the Nimta area of North 24 Parganas district. This incident sparks political uproar in Bengal. Watch video to know more.