बॉलीवुड के ड्रग्स के दलदल की जांच कर रही एनसीबी आज सुबह तीन बड़ी हीरोइनों से पूछताछ करेगी. इनमें सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का है जिनको एनसीबी ने सुबह 10 बजे अपने गेस्ट हाउस में बुलाया है. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और दीपिका को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ की जाएगी. देखें रिपोर्ट.