कहने को राजधानी...मगर सांस लेने में भयानक परेशानी है. हालात यूं हैं कि दिल्ली में सांस लेना भी जानलेवा हो गया है. हवाओं में इस कदर ज़हर घुल गया है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों की आंखों में जलन हो रही है. हालात पहले खराब हुए, फिर बदतर हुए और अब भयानक हैं.