जेएनयू में कौन थे वो हमलावर, जिन्होंने पांच जनवरी की शाम देश के प्रतिष्ठित कैंपस में कोहराम मचा दिया था? वो कैंपस के थे या बाहर आए थे? आजतक अपने खुफिया कैमरे के जरिये कुछ नकाबपोशों को बेनकाब करेगा, क्योंकि जहां दिल्ली पुलिस नहीं पहुंची वहां आजतक की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पहुंच गई. तो देखिये ऑपरेशन जेएनयू.