दिल्ली दंगे से फरवरी के महीने में दहक उठी थी. दंगे में 53 लोगों की जान जली गई थी और 581 लोगों घायल हो गए. पीड़ितों के जिस्म से नासूर की तरह ये जख्म ताउम्र रिसता रहेगा. लेकिन इस जख्म पर अब दिल्ली पुलिस ने एडिशनल चार्जशीट का नमक छिड़का है. दिल्ली दंगे से अब जुड़े हैं कई सियासी दिग्गजों के नाम. दिल्ली दंगे में दिल्ली पुलिस के निशाने पर हैं सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के कर्ताधर्ता योगेंद्र यादव और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद समेत कई दिग्गज. देखें वीडियो.