scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के बावजूद Mathura में दिखा होली का चिर परिचित रंग, उमड़ा हुजूम

Corona के बावजूद Mathura में दिखा होली का चिर परिचित रंग, उमड़ा हुजूम

कोरोना के चलते देश के बाकी हिस्सों में भले ही त्यौहार का रंग फीका पड़ा गया हो, लेकिन मथुरा में होली का वही चिर परिचित रंग इस बार भी दिख रहा है. मंदिर के अंदर और बाहर पैर रखने की जगह नहीं बची. इसके बावजूद भक्तों की भीड़ लगातार यहीं पहुंचती जा रही है. यहां लाखों के हुजूम में किसी की कोई पहचान नहीं बची. सबके चेहरे पर बांके बिहारी की भक्ति का रंग पुता है. वृंदावन की गलियों में होली के मौके पर जबरदस्त भीड़ है. कोरोना के खतरे के बीच लोग बिना मास्क के भी दिख रहे हैं. देखें वीडियो.

Devotees gather at Banke Bihari Temple in Vrindavan and Mathura, on the occasion of Holi today. There was no space left inside and outside the temple. The colour of devotion is etched on everyone's face. Amidst the danger of corona, people are also seen without a mask. Watch the video.

Advertisement
Advertisement