scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: आंदोलन का 35वां दिन, कानून रद्द करवाने की मांग पर अड़े किसान

Farmers' Protest: आंदोलन का 35वां दिन, कानून रद्द करवाने की मांग पर अड़े किसान

आज किसानों के साथ सरकार छठी बार औपचारिक तौर पर बातचीत करेगी. दोपहर के ढाई बजे बातचीत की शुरुआत होगी. किसानों ने सरकार को चार बिंदुओं पर फोकस करने के लिए कहा है. किसान चाहते हैं कि सरकार सबसे पहले इस बात पर चर्चा करे कि खेती कानूनों को वापस कैसे लिया जा सकता है. 26 दिसंबर को किसानों ने सरकार को 4 शर्तों पर बातचीत का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें पहली शर्त यही है कि तीनों कृषि कानून खारिज करने की प्रक्रिया पर सबसे पहले बात हो. अपनी मांगों के साथ किसान 35वें दिन भी दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं. इस आंदोलन में अब 40 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है, जिस पर सियासत भी जमकर हो रही है. देखें सुबह-सुबह.

Government and farmers’ unions will meet at 2 pm on Thursday, as protests against the three farm laws enter day 35. On Monday, the government had proposed to hold the sixth round of talks on Wednesday, with the farmers’ unions accepting the proposal a day later.

Advertisement
Advertisement