दिल्ली बॉर्डर पर जुटे किसानों को आज महाराष्ट्र के किसानों का पुरजोर समर्थन मिल रहा है. करीब सौ किसान संगठन आज आजाद मैदान में जुटे हैं. नासिक से बड़ी तादाद में किसान आजाद मैदान पहुंचे हैं. मैदान में उत्साह और खुशी का माहौल है. उत्साह का आलम ये है कि आजाद मैदान में रातभर जाग कर किसानों ने जमकर डांस किया. देखें सुबह सुबह.
Delhi farmers' protest is not getting the support of Maharashtra farmers too. Farmers of Maharashtra have decided to hold a tractor rally too on the same day as Delhi farmers. Around 100 farmers' organizations have gathered in Azad Maidan today. A large number of farmers have reached Azad Maidan from Nashik.