scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers-Government के बीच 30 December को बैठक, 7वीं बार की बातचीत से निकलेगा हल?

Farmers-Government के बीच 30 December को बैठक, 7वीं बार की बातचीत से निकलेगा हल?

करीब 3 हफ्तों के अंतराल के बाद किसानों और केंद्र सरकार में एक बार फिर से बातचीत शुरु होगी.30 दिसंबर यानि कल किसान नेता 7वें दौर की चर्चा के लिए आमने-सामने बैठेंगे. इससे पहले 8 दिसंबर को किसान नेताओं की बातचीत गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई थी. तीन दिन पहले भेजी गई किसानों की चिट्ठी पर मंगलवार को अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद ही सरकार ने किसानों को बातचीत के सिलसिले में अपना जवाब भेजा. किसानों के साथ सरकार अब तक 6 दौर की बातचीत कर चुकी है. लेकिन किसान तीनों कानून खारिज करने से कम पर कुछ भी कबूल करने को तैयार नहीं हैं. यहां तक कि किसान नेताओं ने बातचीत का जो ताजा प्रस्ताव भेजा था उसकी भी पहली शर्त यही है. देखिए किसानों के प्रस्ताव की 4 शर्तें जिसके आधार पर अब 30 दिसंबर को बैठक होनी है.

The Centre on Monday decided to hold talks with farmers over their apprehensions relating to the new agri reforms on December 30, a day later than what the farmer unions had proposed. The Union Agriculture Ministry, in a letter to the farmer unions, said that the government was ready to resolve the impasse with an open mind. The government has called the farmer union leaders to discuss contentious issues at 2 pm in Vigyan Bhawan, New Delhi, on Wednesday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement