ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र में उस समय भगदड़ मच गई जब यहां स्थित एक थर्माकोल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल की लगभग 6 गाड़ियां और दर्जन भर कर्मचारी आग बुझाने में जुटे गए. आग पर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने का कारण अभी साफ़ नहीं हो पाया है.
A fire broke out at a thermocol factory in Udyog Vihar extension of Greater Noida. This factory located at industrial area of Kasna Site 5. A short circuit at the factory is reportedly the reason behind this fire. No casualties have been reported. The factory belongs to E Pack company.