scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़ से बेहाल Bihar, Bengal और UP, मचा हाहाकार, देखें तस्वीरें

बाढ़ से बेहाल Bihar, Bengal और UP, मचा हाहाकार, देखें तस्वीरें

बिहार में कहीं गंगा तो कहीं उफनती गंडक ने बाढ़ के हालात को और खराब कर दिया है. सूबे दर्जन के भर जिले बाढ़ में बर्बाद हो गए हैं. हजारों लोग घर बार छोड़ कर सड़कों पर पनाह लिए हैं. कुछ राहत शिविर में पानी के उतरने का इंतजार कर रहे हैं. सरकारी एजेसिंया राहत के काम में जुटी हैं. लेकिन हजारों लोग अब भी राहत की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं. बिहार ही नहीं, बंगाल से लेकर यूपी तक बाढ ने कहर बरपा रखा है. यूपी के वाराणसी में कई दिनों से गंगा किनारे घाट से लेकर मंदिर तक सब कुछ डूबा है। झारखंड और बंगाल में भी बाढ़ ने सब कुछ थाम दिया है. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Bihar is witnessing a severe flood crisis these days. A dozen districts submerged in water. Thousands of people have left their homes and have taken shelter on the streets. Not only Bihar, but Flood also wreaking havoc in states like Bengal and Uttar Pradesh. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement