scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh और Rajasthan में कई जिलों में बाढ़ से भीषण तबाही, देखें ये तस्वीरें

Madhya Pradesh और Rajasthan में कई जिलों में बाढ़ से भीषण तबाही, देखें ये तस्वीरें

राजस्थान के कई शहरों में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं. कोटा, झालावाड़, बारां जैसे जिले सैलाब की मुसीबत से घिरे हैं. शहरों में पानी भरा हुआ है और कई गांव पूरी तरह से कट चुके हैं. मौसम की इस मार के बीच लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन खराब हालात के चलते राहत और बचाव के काम में भी मुश्किल आ रही है. मध्य प्रदेश में भी बारिश की मार पड़ी है. नदियों में आए सैलाब ने गांवों में तबाही मचा रखी है. मध्यप्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर ऐसे ही एक गांव में रेक्स्यू ऑपरेशन चलाकर डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया. देखें ये वीडियो.

The situation in many cities of Rajasthan worsening due to floods. Districts like Kota, Jhalawar, Baran are flooded. Rescue operation is going on to save people amidst bad weather. Madhya Pradesh has also been hit by rain. The flood in the rivers has created havoc in several cities. Watch video.

Advertisement
Advertisement