scorecardresearch
 
Advertisement

प्रयागराज, वाराणसी लेकर पटना तक बाढ़ का भारी तांडव, सामने आई तस्वीरें

प्रयागराज, वाराणसी लेकर पटना तक बाढ़ का भारी तांडव, सामने आई तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के 24 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं, जिसकी मार शहर-शहर पर पड़ रही है. सबसे पहले बात संगम नगरी प्रयागराज की. यहां गंगा और यमुना दोनों ही नदियों के पानी ने कहर बरपा रखा है. कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूबे हैं. हजारों लोग बाढ़ की चपेट में फंसे हैं. हालात इतने खराब हैं कि खाना-पानी तक मुश्किल से मिल पा रहा है. इसके अलावा वाराणसी और पटना में भी बाढ़ ने भारी तबाही मची हुई है. लोगों को मदद का इंतजार है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

24 districts of Uttar Pradesh are currently in the grip of floods. Many rivers including Ganga, Yamuna are in spate, The water of both the Ganges and Yamuna rivers has wreaking havoc in Prayagraj. Many areas are completely submerged in water. Thousands of people are trapped in the grip of floods. Apart from this, floods causing huge destruction in Varanasi and Patna. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement