कृषि बिल के खिलाफ करीब दो महीने पहले मचा हंगामा फिर से नई और जोरदार शक्ल में सामने आ गया है. कल पंजाब-हरियाणा से निकले किसान दिल्ली के नजदीक पहुंच गए हैं. कल दिनभर हरियाणा में जगह-जगह बवाल हुआ लेकिन किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की ज्यादातर कोशिशें नाकाम रही. आज यूपी के किसान भी इनका साथ देने के लिए सड़कों पर उतरने वाले हैं. देखें